पीएम का रोहित वेमुला की आत्महत्या के बजाय उसकी जाति की जांच कराना दुखद : अरविंद केजरीवाल

पीएम का रोहित वेमुला की आत्महत्या के बजाय उसकी जाति की जांच कराना दुखद : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो

खास बातें

  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने खुदकुशी कर ली थी
  • उसकी जाति का मसला सुर्खियों में रहा
  • सरकार ने जांच के लिए रूपनवल आयोग की पड़ताल की
नई दिल्‍ली :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैदराबाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के बजाय उसकी 'जाति' की जांच कराना 'दुखद' है.

आप प्रमुख ने कहा कि रूपनवल आयोग की पड़ताल के उलट लोग इस बात को लेकर ''आश्वस्त'' हैं कि भाजपा ''दलित विरोधी'' है और ''मोदी का मानना है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.''

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,''मोदी जी आयोग की रिपोर्ट कुछ भी हो, लोग मान चुके हैं कि भाजपा दलित विरोधी है. दुखद है कि आत्महत्या की बजाए आप उसकी जाति की जांच करा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार सभी दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं.''

आप, भाजपा को निशाने पर लेती रही है और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में हाल में दलितों पर हुए हमले को लेकर उसे घेरने की कोशिश कर रही है. उसकी पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दलितों के लिए एक अलग घोषणापत्र जारी करने की भी योजना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com