यह ख़बर 09 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जिसकी विचारधारा नहीं होती, ऐसे लोग ज्यादा दिन टिक नहीं सकते : 'आप' पर साध्वी ज्योति का हमला

नई दिल्ली:

केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर संसद में गतिरोध खत्म होते ही बीजेपी ने उन्हें सोमवार को दिल्ली की चुनावी सभा में फिर उतार दिया।

हालांकि, त्रिलोकपुरी में उनकी सभा की जगह पुलिस के कहने पर बदल दी गई थी। अपने विवादित बयान से सरकार और पार्टी की फजीहत करा चुकी साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बार संभलकर बोलने की कोशिश की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला। निरंजन ज्योति ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी नहीं निभा सकते वैसे लोगों को ज़िम्मेदारी नहीं देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास विचारधारा नहीं होती ऐसे लोग ज्यादा दिन तक टिक नहीं सकते।