पहले बाल काटने से मना करने पर नाई की गोली मारकर हत्या

पहले बाल काटने से मना करने पर नाई की गोली मारकर हत्या

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बुलंदशहर:

धाकड़ गांव में नाई की दुकान में अपनी बारी आने से पहले एक व्यक्ति का बाल काटने से इनकार करने पर नाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि पीड़ित की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहरुख जिले में खुर्जा पुलिस थाना अंतर्गत धाकड़ गांव में अपनी दुकान चलाता था। इसी गांव का सलीम (25) नामक व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ उसकी दुकान पर गया था और उसने सबसे पहले उसका काम करने को कहा।

उन्होंने बताया कि नाई के उसका आदेश मानने से इनकार करने पर सलीम ने एक देसी पिस्तौल से उसे गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में खुर्जा के सरकारी अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीड़ित के पिता बुनियाद (50) की शिकायत के आधार पर खुर्जा पुलिस थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने मामले में सलीम और दो अन्य का हाथ होने का आरोप लगाया है। पांडे ने बताया कि सलीम के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वह अभी भी फरार है।