अगले लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : साक्षी महाराज

अगले लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में बनेगा राम मंदिर : साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की फाइल फोटो

एटा (यूपी):

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर पार्टी के एजेंडा में है और इसका निर्माण 2019 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव से पहले होगा। साक्षी महाराज ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण 2019 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले होगा।'

बीजेपी नेता ने दावा किया, 'राजीव गांधी द्वारा पूजन किए जाने के दिन से ही मंदिर पर काम जारी है।' वर्ष 1985 में राजीव गांधी ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद से ताला खोलने का आदेश दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी नेता ने कहा कि विवादास्पद स्थल पर मंदिर का निर्माण सभी के सहयोग से हो सकता है। इसके अलावा कुछ दूसरे तरीके भी हैं जैसे लोकसभा में एक विधेयक पारित करना। उन्होंने कहा कि राम मंदिर 'हमारे एजेंडा में है।' उन्होंने कहा, 'हम कुरान का आदर करते हैं, इसलिए मुस्लिमों को गीता, रामायण और भगवान राम का सम्मान करना चाहिए। हम मस्जिद के खिलाफ नहीं हैं इसलिए मुस्लिमों को मंदिर निर्माण से असहज महसूस नहीं करना चाहिए।'