सनातन संस्था की सफाई, गौरी लंकेश की हत्या में हम शामिल नहीं

उन्होंने दावा किया कि ऐसी खबरें सनातन और हिंदू विरोधी तत्व फैला रहे हैं. यह मामले को भटकाने की साजिश है.

सनातन संस्था की सफाई, गौरी लंकेश की हत्या में हम शामिल नहीं

गौरी लंकेश की हत्या के बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे लोग.

पणजी:

गोवा स्थित सनातन संस्था ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने का खंडन करते हुए शुक्रवार को इसे झूठी खबर बताया. संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस ने एक बयान में यहां कहा, "कुछ मीडिया घरानों की ओर से सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं की गौरी लंकेश की हत्या में शामिल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है." 

उन्होंने दावा किया कि ऐसी खबरें सनातन और हिंदू विरोधी तत्व फैला रहे हैं. यह मामले को भटकाने की साजिश है.

यह भी पढ़ें : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में एसआईटी को मिले कुछ सुराग

दक्षिण गोवा के पोंडा उप-जिले में सनातन संस्था का मुख्यालय है और इसके कैडरों में से एक से तर्कवादी लेखक गोविंद पनसारे और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई है. 
VIDEO: वरिष्ठ पत्रकार लंकेश की हत्या कर दी गई

उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर की रात गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके आवास के सामने को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. (IANS)
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com