यह ख़बर 07 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भट्ट ने फिर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

खास बातें

  • भट्ट ने फिर से बुलेट प्रूफ कार और अपनी सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की।
अहमदाबाद:

गोधरा दंगों के सिलसिले में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गवाही देने वाले निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने रविवार को फिर से बुलेट प्रूफ कार और अपनी सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की। उन्होंने अपनी जिंदगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह मांग की है। उन्होंने राज्य के गृह विभाग को लिखी चिट्ठी में कहा, मुझे और मेरे परिवार को मोदी समर्थकों और हिंदू चरमपंथियों की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर मैं निवेदन करता हूं कि अहमदाबाद से बाहर यात्रा के दौरान मेरे सुरक्षा इंतजामात के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। भट्ट ने 2002 के गोधरा दंगों की जांच करने वाले विशेष जांच दल सहित विभिन्न फोरम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गवाही दी है। वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार के मुख्य गवाह और आरटीआई कार्यकर्ता नदीम सईद की रविवार को अहमदाबाद में हत्या के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर यह पत्र लिखा गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com