गुजरात हाईकोर्ट रजिस्ट्री पर टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट का यतिन ओझा मामले में दखल देने से इनकार

गुजरात हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ वकील और गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA)के अध्यक्ष यतिन ओझा के खिलाफ फेसबुक पर हाईकोर्ट और उसकी रजिस्ट्री के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के आरोप में आपराधिक अवमानना ​​नोटिस जारी किया गया है.

गुजरात हाईकोर्ट रजिस्ट्री पर टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट का यतिन ओझा मामले में दखल देने से इनकार

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेकर गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यतिन ओझा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्‍यायाधीश (CJI) एसए बोबडे ने कहा कि ये मामला हाईकोर्ट या चीफ जस्टिस के पास जाना चाहिए. इसके बाद ओझा ने याचिका वापस ली. इससे पहले यतिन ओझा की की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उन्होंने रजिस्ट्री पर बयान दिया था कि कैसे कुछ लोगों के केस लिस्ट हो जाते हैं. 

गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ वकील और गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA)के अध्यक्ष यतिन ओझा के खिलाफ फेसबुक पर एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के ‌दौरान हाईकोर्ट और उसकी रजिस्ट्री के खिलाफ 'अपमानजनक टिप्पणी' करने के आरोप में आपराधिक अवमानना ​​नोटिस जारी किया गया है. ओझा ने हाईकोर्ट के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोरोना वॉरियर्सस के लिए अलग फंड हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत