यह ख़बर 14 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के खजाने की सुरक्षा पर जताई चिंता

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने पद्मनाभ स्वामी मंदिर रखे खजाने की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी जो सुरक्षा इंतजाम हैं वो काफी नहीं हैं।
तिरुवंतपुरम:

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभ स्वामी मंदिर रखे खजाने की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी जो सुरक्षा इंतजाम हैं वो काफी नहीं हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार से खजाने की सुरक्षा के लिए बेहतर योजना तैयार करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि खजाने को इस तरह से रखा जाए कि तिजोरी के अंदर तिजोरी हो। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि खजाने के मूल्यांकन के लिए जानकारों की राय लेनी जरूरी है और इसके लिए क्यूरेटर की सेवा ली जा सकती है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com