यह ख़बर 04 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब सड़क हादसा : एक और बच्चे की मौत, संख्या बढ़कर 12 हुई

खास बातें

  • पंजाब के नकोदर शहर के नजदीक सोमवार सुबह एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक और बच्चे की मौत हो जाने के साथ मरने वाले स्कूली बच्चों की संख्या 12 हो गई। इस हादसे में बस चालक भी मारा गया।
जालंधर:

पंजाब के नकोदर शहर के नजदीक सोमवार सुबह एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक और बच्चे की मौत हो जाने के साथ मरने वाले स्कूली बच्चों की संख्या 12 हो गई। इस हादसे में बस चालक भी मारा गया।

सभी बच्चे बोपाराई कालन स्थित अकाल एकेडमी स्कूल के छात्र थे। घटना नकोदर के नजदीक गाहिरा गांव के करीब यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिनी बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। घायल बच्चों को जालंधर और नकोदर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ज्यादातर बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी और ये हादसे के कुछ मिनट पहले ही बस में सवार हुए थे।

जालंधर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेंद्र सिंह ने कहा, "सात बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।" पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में 24 बच्चे सवार थे।

पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त बस और ट्रक दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। स्कूल बस का रंग पीला नहीं था जो कानूनन अनिवार्य है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हादसे के बाद ट्रक का चलक फरार हो गया। ट्रक चलक के खिलाफ लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।