पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की गलत खबर पर स्कूल में जता दिया गया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की गलत खबर पर स्कूल में जता दिया गया शोक

ओडिशा में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अनजाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताने के लिए सभा की तैयारियां शुरू कर दी। उन्हें इस गलती के लिए सस्पेंड कर दिया है।

प्राप्त खबर के मुताबिक, किसी काम के लिए शहर से बाहर गए इस प्रिंसिपल ने शुक्रवार को कथित रूप से स्कूल में फोन कर स्कूल अधिकारियों को वाजपेयी के निधन की खबर दी। उन्होंने शिक्षकों से शोकसभा आयोजित करने और छात्रों को एक दिन की छुट्टी देने को कहा।

हालांकि बाद में गलती का ऐहसास होने पर उन्होंने इसके माफी मांग ली है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

90 वर्षीय वाजपेयी बीजेपी के सबसे सम्मानित नेताओं में शुमार किए जाते हैं और बीते कई वर्षों से बीमार चल रहे हैं।