Padma Awards 2019: 4 पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्मश्री, जानें गंभीर, कादर खान समेत पूरी लिस्ट

मरहूम अभिनेता कादर खान, स्व. कुलदीप नैय्यर, क्रिकेटर गौतम गंभीर, वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का, वैज्ञानिक नंबी नारायण, पर्वतरोही बछेंद्री पाल और दक्षिण के अभिनेता मोहन लाल सहित 112 हस्तियों को पद्म अवार्ड्स के लिए चुना गया है.

Padma Awards 2019: 4 पद्म विभूषण, 14 पद्म भूषण और 94 पद्मश्री, जानें गंभीर, कादर खान समेत पूरी लिस्ट

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया है.

नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है.गृहमंत्रालय की ओर से दी गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक मरहूम अभिनेता कादर खान, स्व. कुलदीप नैय्यर, क्रिकेटर गौतम गंभीर, वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का, वैज्ञानिक नंबी नारायण, पर्वतरोही बछेंद्री पाल और दक्षिण के अभिनेता मोहन लाल सहित 112 हस्तियों को पद्म अवार्ड्स के लिए चुना गया है. 70 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषणा हुई.112 लोगों की सूची में 21 महिलाएं और 11 विदेशी और एनआरआई हैं. तीन मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं.  लोक कलाकार तीजन बाई, जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएलेह, व्यवसाई अनिल कुमार मनीभाई नाइक और लेखक बलवंत मोरेश्वर देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण को ग्रहण करेंगे. नंबी नारायणन इसरो के वही वैज्ञानिक हैं, जिन्हें जासूसी कांड में फंसाकर करियर बर्बाद करने का आरोप केरल पुलिस पर लगा था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर उन्हें 50 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, संघ विचारक नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को मिला भारत रत्न

प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैय्यर और नंबी नारायणन उन 14 लोगों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें पद्म भूषण अवार्ड के लिए चुना गया है. इसके अलावा 94 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है.जिसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी, फुटबॉलर सुनील क्षेत्री, कोरियोग्राफर प्रभु देवा, सिंगर शंकर महादेवन और पहलवान  बजरंग पुनिया शामिल रहे. देश के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक पद्म अवार्ड को तीन वर्गों में प्रदान किया जाता है. पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार है. इसके अलावा पद्म विभूषण और पद्म श्री वर्ग में सम्मान दिए जाते हैं. ये अवार्ड्स कई क्षेत्रों में दिए जाते हैं. मसलन, कला, समाजसेवा, राजनीति, विज्ञान और तकनीक, व्यापार, मेडिसिन, साहित्य, शिक्षा, खेल और प्रशासनिक सेवा. 

पद्म अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें: पद्म अवार्ड लिस्ट

वीडियो- राष्‍ट्र के नाम संबोधन में बोले राष्‍ट्रपति कोविंद, 'विकास यात्रा में सब शामिल'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com