बीजेपी पर तमाम हमलों के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले - गठबंधन नहीं तोड़ेंगे

बीजेपी पर तमाम हमलों के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले - गठबंधन नहीं तोड़ेंगे

दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे

मुंबई:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला। आज दशहरा रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने गोहत्या से लेकर महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही यह भी ऐलान किया कि वह राज्य में गठबंधन की सरकार से हटने वाले नहीं है।

अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे
ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा कि हम बीजेपी के साथ अपना गठबंधन समाप्त करने नहीं जा रहे हैं, लेकिन हम अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा, आप गठबधन की चिंता क्यों करते हो?

उद्धव ने आज शाम शिवाजी पार्क में शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली में कहा, ‘‘अगर आप मुफ्ती मोहम्मद सईद (जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री) के साथ जा सकते हो तो फिर आपको शिवसेना की भी सुननी चाहिए।’’

हमें काम करने दीजिए, अभी हम सत्ता में हैं
भाजपा से नाता तोड़ने की अटकलों का हवाला देते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कितने समय तक सत्ता में रहना है। हमें काम करने दीजिए, अभी हम सत्ता में हैं।’’

अयोध्या के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।’’ शिवसेना के हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूती के साथ रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर हिंदू खत्म हो जाएंगे तो क्या देश रहेगा?’’

गोमांस तलाशने की बजाय इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो
उन्होंने दादरी की घटना का हवाला देते हुए कहा, ‘‘लोगों के घरों में गोमांस तलाशने की बजाय इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करो और समान नागरिक संहिता लागू करो।’’

देश में दालों को दाम आसमान पर पहुंच गए हैं, ऐसे में बीजेपी को गाय पर नहीं, महंगाई पर ध्यान देना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि इसकी वजह से सरकारें चली गई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ठाकरे का कहना है कि सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने से देश का नाम खराब नहीं होता बल्कि दादरी जैसी घटनाओं से देश का नाम खराब होता है।