यह ख़बर 03 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 305 अंक नीचे

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 304.59 अंकों की गिरावट के साथ 20,209.26 पर और निफ्टी 87.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,001.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.82 अंकों की गिरावट के साथ 20,479.03 पर खुला और 304.59 अंकों या 1.48 फीसदी गिरावट के साथ 20,209.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,480.35 के ऊपरी और 20,182.20 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों गेल इंडिया (1.69 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.27 फीसदी), सनफार्मा (1.22 फीसदी), सिप्ला (0.44 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.31 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।   

गिरावट वाले शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.79 फीसदी), टाटा स्टील (3.58 फीसदी), बजाज ऑटो (3.52 फीसदी) और भेल (3.10 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,058.80 पर खुला और 87.70 अंकों या 1.44 फीसदी गिरावट के साथ 6,001.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,074.85 के ऊपरी और 5,994.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 50.58 अंकों की गिरावट के साथ 6,257.47 पर और स्मॉलकैप 29.61अंकों की गिरावट के साथ 6,233.74 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (1.10 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (3.06 फीसदी), रियल्टी (2.09 फीसदी), वाहन (1.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी) प्रमुख रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,097 शेयरों में तेजी और 1,433 शेयरों मे गिरावट दर्ज की गई, जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।