कचरे के ढेर की तस्वीर भेजें, साफ करवाएगी दिल्ली सरकार

कचरे के ढेर की तस्वीर भेजें, साफ करवाएगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर लोग साथ आएं तो राष्ट्रीय राजधानी की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने साथ ही लोगों से हाल में शुरू किए गए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर मलबे एवं कचरे की तस्वीरें भेजने की अपील की। यह ऐप दिल्ली सरकार और नगर निगमों की संयुक्त पहल है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप जहां कभी भी मलबे देखे उनकी तस्वीर खींचकर ऐप के माध्यम से हमें भेजें और हम सुनिश्चित करेंगे कि कचरा एक हफ्ते के अंदर हट जाए। हम मलबा और कचरा मुक्त दिल्ली सुनिश्चित करेंगे.. बहुत कुछ किया गया है और बहुत कुछ करना बाकी है। अगर दो करोड़ लोग साथ आएं तो हम दिल्ली की तस्वीर बदल देंगे।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘दिल्ली दिवस’ समारोह का शुभारंभ करते हुए यह टिप्पणी की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी इस दौरान मौजूद थे।