यह ख़बर 12 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पश्चिम बंगाल : मालदा अस्पताल में 24 घंटे में सात शिशुओं की मौत

मालदा (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले 24 घंटे में सात शिशुओं की मौत हो गई। इस अस्पताल में पिछले कुछ समय में शिशुओं की आकस्मिक मौतें हुई हैं।

अस्पताल के उप अधीक्षक ज्योतिष दास ने कहा कि शिशुओं की उम्र महज 0 से 28 दिन के बीच थी और इन्हें जन्म के समय कम वजन, कुपोषण और सांस संबंधी समस्याएं थीं।

इनमें से एक शिशु की मौत तो जन्म के कुछ ही समय बाद हो गई, जबकि बाकी शिशुओं को वैष्णवनगर, कालियाचौक और बामनगोला स्थित सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों से अस्पताल में रेफर किया गया था। यह सरकारी अस्पताल जून में किसी अज्ञात बीमारी के चलते 23 शिशुओं की मौत को लेकर चर्चा में रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com