यह ख़बर 07 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जयपुर : यौन शोषण के मामले में सेना के इंसाफ पर सवाल

खास बातें

  • आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टीचर को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ बाकी टीचर व कर्मचारी खुलकर सामने आ गए हैं।
जयपुर:

जयपुर के आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली टीचर को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ बाकी टीचर और कर्मचारी खुलकर सामने आ गए हैं। महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सेना के अधिकारियों से शिकायत की थी। साथ ही उन्होंने पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था, जिसे लेकर चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। लेकिन सेना के अधिकारियों ने इस मामले की जांच के बाद न सिर्फ आरोप लगाने वाली टीचर को नौकरी से निकाल दिया, बल्कि उन तमाम टीचर और कर्मचारियों को भी स्कूल से हटा दिया, जिन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ बयान दिए थे। इस मामले में सेना ने बयान जारी करके कहा है कि स्कूल के कुछ कर्मचारियों का एक गुट स्कूल को बदनाम करने में लगा था, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई। वहीं राज्य महिला आयोग ने सेना के अधिकारियों को गुरुवार को तलब किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com