'शाहीन बाग' बना दिल्ली चुनाव का मुद्दा! जानें अब तक किस पार्टी ने क्या-क्या कहा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के विरोध में शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब देशव्यापी मुद्दा बन चुका है.

'शाहीन बाग' बना दिल्ली चुनाव का मुद्दा! जानें अब तक किस पार्टी ने क्या-क्या कहा

शाहीन बाग पर महिलाएं कर रही हैं CAA-NRC के विरोध में प्रदर्शन- फाइल फोटो

खास बातें

  • शाहीन बाग में महिलाएं कर रही हैं CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
  • कई राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
  • जानें अब तक किस पार्टी ने क्या-क्या कहा
नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के विरोध में शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब देशव्यापी मुद्दा बन चुका है. एक महीने से ज्यादा समय से शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी समेत विपक्ष कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के कई बयान आ चुके हैं. इनमें किसी ने समर्थन तो किसी ने विरोध में बयान दिया है. शाहीन बाग मामले में गृहमंत्री अमित शाह से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने अपनी-अपनी राय रखी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और सलमान खुर्शीद ने भी शाहीन बाग में चल रहे CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन पर बयान दिए हैं.

पहले कपिल मिश्रा, फिर अनुराग ठाकुर और अब प्रवेश वर्मा, BJP का 'शाहीन बाग प्रोजेक्ट' शुरू

अमित शाह ने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह शरजील इमाम को पकड़वाने के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं, कृपया दिल्ली के लोगों को बताएं.” इस पर भाजपा पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कालिंदी कुंज के शाहीनबाग खंड को नहीं खोलना चाहती है, इसलिए वह इस पर ‘गंदी राजनीति' कर रही है. केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि भाजपा शाहीन बाग में उस मार्ग को खोलना नहीं चाहती है. शाहीन बाग मार्ग आठ फरवरी तक बंद रहेगा और फिर नौ फरवरी को खुल जाएगा.''

केजरीवाल को ‘टुकड़े टुकड़े' गैंग का सदस्य करार देते हुए अमित शाह ने उन पर निशाना साधा और कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी उनकी पार्टी की नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा, ''वे हमारी नहीं सुनेंगे. आप लोग ('आप' नेता) कहते हैं कि आप शाहीनबाग के साथ हैं. अगर आप में हिम्मत है तो जाइए और उनके साथ बैठिए और दिल्ली को फैसला लेने दीजिए.” एक अन्य रैली में अमित शाह ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर राष्ट्रीय मुद्दे पर ‘वोटबैंक' की राजनीति करने और शाहीन बाग के प्रदर्शन का ‘समर्थन' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार राष्ट्री विरोधी तत्वों को नहीं बख्शेगी.''

BJP नेता अनुराग ठाकुर बोले 'देश के गद्दारों को गोली मारो...' तो बॉलीवुड डायरेक्टर से Twitter पर यूं मिला जवाब

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब, कानून मंत्री ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा बताया. असली टुकड़े-टुकड़े गिरोह वह सत्तारूढ़ पार्टी है जो भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.'' उन्होंने दावा किया, ‘‘गांधी जी को अपमानित करने वाले शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को गाली दे रहे हैं. शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है. शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन का मजाक उड़ाने वाले अहिंसा और सत्याग्रह का मजाक उड़ा रहे हैं.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘शाहीन बाग आज देश भर के आंदोलनों का मुख्य केंद्र बन गया है. यह एक स्वच्छ आंदोलन है. वहां भारत के संविधान और तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाते हुए लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों पर प्रश्नचिन्ह लगाना अन्याय है.'' उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस आंदोलन का फायदा उठाकर कुछ गलत करता है तो सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

कुमार विश्वास के ट्वीट पर बोले BJP नेता- 'मिल-बांट कर खाने का मजा ही कुछ और', जवाब में कहा- खाने नहीं दे रहा था तभी तो...

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहीन बाग का प्रदर्शन कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने की कोशिश के सटीक उदाहरण के रूप में सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ मिल रही है. प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग' के तत्वों को शाहीन बाग मंच मुहैया करवा रहा है. यह प्रदर्शन केवल सीएए के खिलाफ नहीं बल्कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के खिलाफ है.'' उन्होंने कहा, ‘‘लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी है जिसके कारण वे दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.''

शाहीन बाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को यह तय करने की जरूरत है कि वे ‘जिन्ना वाली आजादी' चाहते हैं या ‘भारत माता की जय'. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों को दोनों ही पार्टियों से पूछना चाहिए कि उन्होंने हिंसा क्यों भड़काई? शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे आप और कांग्रेस के बीच की साठगांठ ही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदर्शन का समर्थन किया है.''

अदनान सामी मामले में बोले BJP नेता संबित पात्रा- कांग्रेस जवाब दे कि सोनिया गांधी को भारतीय नागरिकता क्यों दी गई?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को एक घंटे में हटाया जा सकता है. अगर भाजपा 11 फरवरी को सत्ता में आती है तो आपको एक घंटे के भीतर वहां पर एक भी प्रदर्शनकारी नजर नहीं आएगा. और एक महीने के भीतर सरकारी जमीन पर बनी एक भी मस्जिद को हम नहीं छोड़ेंगे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, '...वहां (शाहीन बाग में) लाखों लोग जमा होते हैं... दिल्ली के लोगों को सोचना होगा, और फैसला करना होगा... वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें कत्ल कर देंगे... आज ही वक्त है, कल मोदी जी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आ पाएंगे..." पश्चिम दिल्ली से सांसद वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए विकासपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे थे. (इनपुट भाषा से भी)