विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 01, 2020

शेहला राशिद पिता की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर बोलीं- 'पत्नी को पीटने वाले शख्स का हथकंडा'

शेहला ने अपने पिता के बयान को ‘आधारहीन और बकवास’ बताया है. शेहला ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद एक अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर आवास में उनके पिता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

Read Time: 20 mins
शेहला राशिद पिता की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर बोलीं- 'पत्नी को पीटने वाले शख्स का हथकंडा'
शेहला राशिद के पिता ने उनके NGOs की जांच करने की मांग की थी. (फाइल फोटो)
जम्मू:

छात्र कार्यकर्ता शेहला राशिद (Shehla Rashid) के परित्यक्त पिता अब्दुल रशीद शोरा ने अपनी बेटी पर ही सोमवार को गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. उनका कहना था कि शेहला के सामाजिक संगठनों की जांच की जानी चाहिए. उन्होंने शेहला पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने कश्मीर घाटी की राजनीति में शामिल होने के लिए मोटी रकम ली थी. शेहला ने इन आरोपों को खारिज किया है और अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि उनके पिता पर उनकी तरफ से घरेलू हिंसा के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद उनके पिता इस स्तर पर उतर आए हैं. शेहला ने अपने पिता को 'अपनी पत्नी को पीटने वाला व्यक्ति' और अब्यूज़र बताया है.

Advertisement

शेहला ने अपने पिता के बयान को ‘आधारहीन और बकवास' बताया है. शेहला ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद एक अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर आवास में उनके पिता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

शोरा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस महानिदेशक को संबोधित तीन पन्ने का एक पत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपनी बेटी शेहला, उनके सुरक्षा गार्ड, बहन और उनकी मां से जान का खतरा है. शोरा ने दावा किया, ‘उसने (शेहला) कश्मीर में राजनीति में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद और कारोबारी जहूर वताली से तीन करोड़ रुपये लिए थे.' आतंकवाद के वित्तपोषण में कथित संलिप्तता के लिए राशिद और वताली को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछल साल गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राजनीति में शामिल हो गई थीं और आइएएस टॉपर शाह फैसल द्वारा शुरू जेके पॉलिटिकल मूवमेंट की संस्थापक सदस्य बनी थीं. शोरा ने शेहला द्वारा चलाए जाने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), और अपनी बेटियों और उनकी मां के बैंक खातों की जांच की भी मांग की.

Advertisement

हालांकि, इसके जवाब में शेहला ने एक ट्वीट कर कहा, ‘आप में से कई लोगों ने मेरे पिता द्वारा मुझ पर, मेरी मां और बहन पर लगाए गए आरोपों का वीडियो देखा होगा. कम शब्दों में और स्पष्ट तौर पर कहूं तो वह अपनी पत्नी को पीटने वाले, गाली-गलौज करने वाले शख्स हैं. हमने उनके खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया और इसके जवाब में उन्होंने यह हथकंडा अपनाया.'

Advertisement
Advertisement

शेहला ने आरोपों को ‘बेबुनियाद और बकवास' बताया . उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने जीवन भर काफी हिंसा, प्रताड़ना का सामना किया. वह परिवार के कारण चुप रह गई. अब हम उनकी (पिता) इस हरकत के खिलाफ बोलने लगे तो उन्होंने भी हमें बदनाम करना शुरू कर दिया.' शेहला ने कहा कि किसी को भी उनके पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जिसने दिया जन्म, उसे खबर ही नहीं : ऐसे मां-बाप को संभाल रहे बेबी केयर सेंटर के पीड़ित परिवार
शेहला राशिद पिता की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर बोलीं- 'पत्नी को पीटने वाले शख्स का हथकंडा'
लोकसभा चुनाव में पार्टियों ने अपनाया प्रचार का खास अंदाज, स्थानीय बोलियों-लोकगीतों और पैरोडी से वोटर्स को लुभाने की कोशिश
Next Article
लोकसभा चुनाव में पार्टियों ने अपनाया प्रचार का खास अंदाज, स्थानीय बोलियों-लोकगीतों और पैरोडी से वोटर्स को लुभाने की कोशिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;