मध्यप्रदेश: चित्रकूट उपचुनाव के लिए भाजपा ने शंकर दयाल त्रिपाठी को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने यहां से शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. इस क्षेत्र पर कांग्रेस का कब्जा रहा है और भाजपा यहां से जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी.

मध्यप्रदेश: चित्रकूट उपचुनाव के लिए भाजपा ने शंकर दयाल त्रिपाठी को बनाया उम्मीदवार

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 9 नवंबर को होना है उपचुनाव
  • कांग्रेस नेता प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई है यह सीट
  • भाजपा यहां से जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी
भोपाल:

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 9 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा की. भाजपा ने यहां से शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि पार्टी ने त्रिपाठी को चित्रकूट उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इस क्षेत्र पर कांग्रेस का कब्जा रहा है और भाजपा यहां से जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी.

यह भी पढे़ं : नानाजी देशमुख, एक मराठी ब्राह्मण जो यूपी के चित्रकूट के गांवों के लिए जिया

VIDEO: गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की भारी जीत
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कांग्रेस नेता प्रेम सिंह थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है. सोमवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है. भाजपा ने आरएसएस से नाता रखने वाले शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श करने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव के मद्देनजर इस इलाके का कई बार दौरा कर चुके हैं और कई बड़ी घोषणाएं भी कर चुके हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com