यह ख़बर 23 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

येदियुरप्पा को लेकर भाजपा में अंदरूनी कलह

खास बातें

  • शांता कुमार ने कहा कि कर्नाटक में बड़े बदलाव की ज़रूरत है। उन्होंने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और लाल कृष्ण आडवाणी को चिट्ठी भी लिखी।
नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को हटाने की मांग अब पार्टी के भीतर से भी उठने लगी है। पार्टी उपाध्यक्ष शांता कुमार ने कहा है कि कर्नाटक में बड़े बदलाव की ज़रूरत है। शांता कुमार ने इस बारे में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी और लाल कृष्ण आडवाणी को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार से पार्टी की छवि खराब हो रही है। गौरतलब है कि लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अपनी जांच में पाया कि मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। येदियुरप्पा फिलहाल अपने परिवार के साथ मॉरीशस में छुट्टी मना रहे हैं और उन्होंने कहा है कि लोकायुक्त की रिपोर्ट मिलने पर ही वह आगे कुछ कहेंगे। वह सोमवार वापस आकर बेंगलुरू में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इधर, भाजपा के आला नेताओं का भी कहना है कि रिपोर्ट आने पर ही टिप्पणी की जाएगी लेकिन शांताकुमार के बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com