
प्रतीकात्मक फोटो.
अन्नाद्रमुक से निकाली जा चुकी सांसद शशिकला पुष्पा ने दिल्ली पुलिस का रुख कर आरोप लगाया है कि पार्टी के कुछ सदस्य उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और अश्लील आलेख सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर प्रकोष्ठ इस विषय पर गौर कर रहा है.
शशिकला ने आरोप लगाया है कि इस हरकत के पीछे अन्नाद्रमुक के 15 लोग हैं. अधिकारी ने कहा कि छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जालसाजी, आपराधिक भयादोहन और महिला को बदनाम करने के आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि वेबसाइटों को इस मामले में ब्योरा देने को कहा गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
गौरतलब है कि शशिकला को पिछले साल अगस्त में अन्नाद्रमुक से निकाल दिया गया था.
(इनपुट भाषा से)