शत्रुघन सिंहा ने कहा, ''सुशांत बेहद प्रतिभाशाली कलाकार थे, CBI जांच उचित कदम "

सिन्हा ने हिंदी फिल्मी दुनिया के उन लोगों पर भी निशाना साधा जो पूरे मामले में चुप्पी साधे रहे और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को कमतर आंकते हैं.

शत्रुघन सिंहा ने कहा, ''सुशांत बेहद प्रतिभाशाली कलाकार थे, CBI जांच उचित कदम

शत्रुघन सिंहा (फाइल फोटो)

पटना:

अभिनेता एवं पूर्व सांसद शत्रुघन सिन्हा(Shatrughan Sinha) ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत की गुत्थी को सीबीआई (CBI) सुलझा लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार और महाराष्ट्र राज्यों तथा कुछ लोगों के ''''उंगली उठाने'''' के कारण यह मामला ''उलझ'' गया था. मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए सिन्हा ने कहा, '' हजारों मील की यात्रा भी पहले कदम के साथ शुरू होती है.'' उन्होंने कहा कि सुशांत ''बेहद प्रतिभाशाली''कलाकार थे.


सिन्हा ने हिंदी फिल्मी दुनिया के उन लोगों पर भी निशाना साधा जो पूरे मामले में चुप्पी साधे रहे और छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को कमतर आंकते हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए पहले ही मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की वकालत की थी ताकि बिहार और महाराष्ट्र पुलिस के बीच की तकरार भी समाप्त हो सके.

सुशांत केस: SC के फैसले पर संबित पात्रा बोले- मुंबई में सरकार रो 'रिया', जल्द सुनेंगे महाराष्ट्र सरकार जा 'रिया'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में जुटी सीबीआई