Updates: पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दिल्‍ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थीं और उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

Updates: पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दिल्‍ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

81 वर्ष की उम्र में कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का हुआ निधन

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थीं और उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. डॉक्टरों के मुताबिक, शीला दीक्षित को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके निधन से देश भर के राजनेता सकते में हैं. उनके निधन पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया. 

Jul 20, 2019 20:27 (IST)
पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 20:26 (IST)
दिल्‍ली : रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 20:23 (IST)
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'लोग हमेशा शीला दीक्षित जी को याद करेंगे, उन्‍होंने दिल्‍ली के लिए बहुत कुछ किया. हालांकि हम अलग-अलग राजनीतिक दलों से थे लेकिन जब भी मैं उनसे मिला उन्‍होंने बहुत प्‍यार दिखाया. मैं भगवान से प्राथर्ना करता हूं.'

Jul 20, 2019 20:09 (IST)
अपनी मां शीला दीक्षित के निधन पर संदीप दीक्षित ने कहा, 'मेरी मां नहीं रहीं, यह स्‍वभाविक है कि मैं उन्‍हें याद करूंगा. मां को खोने का दर्द नहीं मिटाया जा सकता. जब भी लोग तरक्‍की करती दिल्‍ली की बात करेंगे, शीला जी को हमेशा याद किया जाएगा.'

Jul 20, 2019 20:06 (IST)
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 20:04 (IST)
बीजेपी सांसद और दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 19:20 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 19:18 (IST)
लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला भी दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Jul 20, 2019 19:17 (IST)
कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 18:52 (IST)
यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 18:20 (IST)
दिल्‍ली : बीजेपी नेता विजय गोयल ने पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि.

Jul 20, 2019 18:02 (IST)
पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दिल्‍ली सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

Jul 20, 2019 17:34 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ. कोविंद ने दीक्षित के परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनीतिक शख्सियत श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ जिसके लिये उन्हें याद किया जाएगा.

Jul 20, 2019 17:17 (IST)
अंतिम संस्‍कार से पहले शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए कल सुबह कांग्रेस मुख्यालय में भी रखा जाएगा.
Jul 20, 2019 17:17 (IST)
शीला दीक्षि‍त का अंतिम संस्‍कार रविवार को 2:30 बजे दिल्‍ली के निगम बोध घाट में होगा. आज शाम 6 बजे से उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थिति घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

Jul 20, 2019 17:16 (IST)
शीला दीक्षित के निधन पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'वे मुझे बेहद प्यार से गले लगातीं थीं. उन्होंने जो दिल्ली के लिए और देश के लिए जो किया उसे याद रखा जाएगा. ये कांग्रेस पार्टी और देश के लिए बड़ी क्षति है.'

Jul 20, 2019 17:10 (IST)
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी की एक प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत निराश हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनके बेहद करीब था. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदना है, जिनकी उन्होंने 3 बार मुख्यमंत्री रहते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा की.'

Jul 20, 2019 17:07 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं. उनकी मौत से देश ने दिग्गज कांग्रेस नेता को खो दिया. दिल्ली की जनता उन्हें दिल्ली के विकास के लिए हमेशा याद करेगी.

Jul 20, 2019 17:06 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शाम से शुरू हो रही अपनी वैष्णो देवी यात्रा रद्द की, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद लिया गया फैसला.
Jul 20, 2019 17:06 (IST)
बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. यह एक बहुत बड़ा झटका है. मुझे याद है कि जब मैं उनसे मिलने गया था कि एक मां की तरह उन्होंने मेरा स्वागत किया था. दिल्ली उन्हें याद करेगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन वक्त में हौसला और ताकत दे.

Jul 20, 2019 17:00 (IST)
दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में बेहद भयावह ख़बर मिली. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी ह्रदय से संवेदनाएं हैं. उनकीआत्मा को शांति मिले.'

Jul 20, 2019 16:59 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया, 'शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वह एक जोशीले और मिलनसार व्यक्तित्व की धनीं थीं.  उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'

Jul 20, 2019 16:47 (IST)
शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'हमें शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर खेद है. आजीवन कांग्रेस की सदस्य और तीन बार दिल्ली के सीएम के रूप में रहकर उन्होंने दिल्ली का चेहरा बदल दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उन्हें सामर्थ्य प्रदान करें.'
Jul 20, 2019 16:44 (IST)
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित का शनिवार को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थीं और उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वह साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.