यह ख़बर 31 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आदर्श घोटाला : शिंदे से दिल्ली में हुई पूछताछ

खास बातें

  • आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में सीबीआई केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे से पुछताछ कर रही है।
नई दिल्ली:

मुंबई के आदर्श सोसाइटी घोटाला मामले में सीबीआई केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे से पुछताछ कर रही है। शिंदे से पूछताछ दिल्ली में की जा रही है। शिंदे का बयान दर्ज करने के लिए मुंबई से सीबीआई की एक टीम बीती रात दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। दरअसल सेना की जमीन को राज्य सरकार ने आम नागरिकों के लिए सोसाइटी बनाने का फ़ैसला लिया था और यह फ़ैसला शिंदे के कार्यकाल में ही लिया गया था। सीबीआई शिंदे से यह पता लगाना चाहती है कि किन नियमों के तहत शिंदे ने सेना की ज़मीन को सिविलीयन लैंड बनाने की अनुमति दी। आदर्श घोटाले में दर्ज एफआईआर में भले ही शिंदे का नाम ना हो लेकिन आरोप लगे कि इमारत बनाने को लेकर फाइलें शिंदे ने ही पास करवाई थी। सीबीआई की इस एफआईआर में राज्य के पू्र्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित कई नेता अधिकारी समेत कई सेना के अधिकारियों का नाम भी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com