नोटबंदी की मार के बीच मंदिरों में चढ़ावे की कमी नहीं, एक ने सोने का आसन चढ़ाया

नोटबंदी की मार के बीच मंदिरों में चढ़ावे की कमी नहीं, एक ने सोने का आसन चढ़ाया

मुंबई:

नोटबंदी की मार देशभर में पड़ी, लेकिन इस दौर में भी मंदिरों का चढ़ावा कम नहीं हुआ. करोड़ों भक्तों की आस्था का प्रतीक शिरडी साईं बाबा का दरबार भी इन 50 दिनों में और अमीर बना रेखा रणमाले जैसे भक्तों की बदौलत.

रेखा ने बाबा से अपने बच्चे के लिए मन्नत मांगी थी, घर में किलकारी गूंजी तो घर का सारा सोना देकर उससे बाबा के लिए आसन बनवाया. 555 ग्राम सोने से जौहरी ने बाबा के लिए आसन बनवाया है जो हर गुरुवार निकलने वाली बाबा की पालकी में रखा जाएगा.

ऐसे भक्तों की वजह से नोटबंदी के पचास दिनों में साईं के दरबार में करोड़ों का चढ़ावा आया है, पचास दिनों में करीब 35 करोड़ नकद, 2 किलो नौ सौ ग्राम सोना बाबा को चढ़ावे में मिला है.
 

sai baba

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com