शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का तंज- हमसे जलती है बीजेपी, नहीं दूंगा 'बरनॉल' लगाने की सलाह

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी चुनावी मैदान में थे और वरली विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर पहली बार MLA बने.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का तंज- हमसे जलती है बीजेपी, नहीं दूंगा 'बरनॉल' लगाने की सलाह

आदित्य ठाकरे वरली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • शिवसेना MLA आदित्य ठाकरे का BJP पर तंज
  • 'सत्ता से बाहर हैं इसलिए हमसे जलती है BJP'
  • 'बरनॉल लगाने की नहीं दूंगा सलाह'
मुंबई:

बीते महीने महाराष्ट्र में सत्ता का महासंग्राम थमा और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर हो गई. शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई. शिवसेना प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी चुनावी मैदान में थे और वरली विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर पहली बार MLA बने. शुक्रवार को आदित्य ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी शिवसेना से जलती है क्योंकि अब वह सत्ता से बाहर है.

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'सत्ता से बाहर होने पर वो (BJP) दुखी हैं और मैं उन्हें कभी 'बरनॉल' लगाने की सलाह नहीं दूंगा. हम उनका दर्द समझते हैं लेकिन हम अपने काम पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. इसकी वजह है कि लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. हमने जनता से किए अपने वादों को पूरा करना भी शुरू कर दिया है, जैसे कि कर्ज माफी, 10 रुपए में भोजन या फिर लोगों को घर मुहैया कराना हो.'

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र में कोई भी परियोजना रोकी नहीं गई

शिवसेना विधायक ने आगे कहा, 'हम महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के लिए काम करते रहेंगे और हमें इस तरह के ट्रोलर्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उनको (BJP) अभी ये काम करने दो. उनको जरूरत है. जहां-जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया हो, वहां-वहां से वो ट्वीट करते होंगे. मुझे पता है कि ये ट्रोल सिर्फ शिवसेना पर ही नहीं बोलते बल्कि ये और लोगों पर भी बोलते हैं. जैसे महिलाओं पर बोलना हो या फिर जर्नलिस्ट पर बोलना हो. ट्रोल पर गुस्सा आना स्वाभाविक है पर मैं यही कहना चाहूंगा कि इनसे गुस्सा ना करें, गुस्सा कंट्रोल करें.'

VIDEO: आदित्य ठाकरे से हाथ मिलाते हुए क्या सहज नहीं थे देवेंद्र फडणवीस?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com