यह ख़बर 07 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

शिवसेना पर पर्यावरण एक्ट के तहत मामला दर्ज

खास बातें

  • बाल ठाकरे की दशहरा रैली में ज्यादा शोर को लेकर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला पर्यावरण एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
Mumbai:

बाल ठाकरे की दशहरा रैली में ज्यादा शोर को लेकर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला पर्यावरण एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। बीएमसी चुनाव से पहले गुरुवार को शिवसेना की तीन पीढ़ियों ने मुंबई के शिवाजी पार्क मे दशहरा रैली में अपनी ताकत दिखाई। रैली में अपने भाषण में पार्टी प्रमुख ने सबसे पहले अदालती आदेश का मजाक उड़ाया। हाईकोर्ट ने 50 डेसीबल से कम शोर के साथ इस रैली की इजाजत दी थी। इस पर बाल ठाकरे ने कहा शिवसेना की आवाज कोई दबा नहीं सकता। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर रखा। अफजल गुरु और कसाब की टलती रही फांसी को लेकर कांग्रेस को जमकर कोसा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com