महाराष्‍ट्र में कैबिनेट का विस्‍तार टलने से शिवसेना खफा, फडणवीस पर साधा निशाना

महाराष्‍ट्र में कैबिनेट का विस्‍तार टलने से शिवसेना खफा, फडणवीस पर साधा निशाना

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

मुंबई:

महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार को राज्य विधानमंडल के सत्र के बाद के लिए 'टालने' को लेकर शिवसेना ने राज्‍य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। फैसले से परोक्ष रूप से 'नाराज' शिवसेना ने सोमवार को कहा कि सरकार अभी इस पसोपेश में है कि उन लोगों का क्या करे जो 'मंत्रिपद की उम्मीद लगाए हुए हैं।'

पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, 'वर्तमान मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार का जो 'लॉलीपॉप' दिखाया था उसे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की समाप्ति तक के लिए टाल दिया है। यद्यपि सरकार इसको लेकर परेशान है कि उन लोगों का क्या किया जाए जिन्हें लॉलीपॉप (मंत्रिपद की उम्मीद) से लगाव है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फडणवीस की कार्यप्रणाली पर ली चुटकी
शिवसेना ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक 'सक्षम' मुख्यमंत्री हैं जिनके पास राज्य की सभी समस्याओं का हल है। शिवसेना ने कहा, 'हो सकता है कि मुख्यमंत्री ने पूरे वर्ष कड़ी मेहनत की हो लेकिन यदि उसके परिणाम नहीं दिख रहे, तो विपक्ष सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के लिए तैयार रहेगा।'