सिद्धारमैया का दावा- येदियुरप्पा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं, CM के बेटे विजयेंद्र चला रहे हैं सरकार

सिद्धारमैया ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ बीजेपी विधायकों ने उनसे शिकायत की है कि येदियुरप्पा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

सिद्धारमैया का दावा- येदियुरप्पा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं, CM के बेटे विजयेंद्र चला रहे हैं सरकार

सिद्धारमैया ने कहा- कुछ बीजेपी विधायकों को येदियुरप्पा सरकार से शिकायत है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया दावा
  • 'कर्नाटक की बीजेपी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं'
  • 'सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र चला रहे हैं सरकार'
कोप्पल, कर्नाटक:

कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया ने दावा किया है कि राज्य की बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अस्थिरता चल रही है. उन्होंने इस जानकारी के पीछे खुद कुछ बीजेपी विधायकों से बातचीत का हवाला किया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धारमैया ने कहा कि कुछ बीजेपी विधायकों ने उनसे शिकायत की है कि येदियुरप्पा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

उन्होंने कहा, 'येदियुरप्पा सरकार में कुछ असहमतियां चल रही हैं. उनके कुछ विधायक मुझसे मिले हैं. उन्होंने यह शिकायत भी की है कि बीजेपी सरकार के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. बीएस येदियुरप्पा बस नामभर के मुख्यमंत्री हैं असल में उनके बेटे विजयेंद्र सरकार चला रहे हैं और हल चीज के लिए उनसे ही सहमति ली जा रही है.'

सिद्धारमैया ने अप्रत्यक्ष रूप से इशारे देते हुए कहा कि सरकार गिर सकती है. उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं लेकिन कोई हैरानी नहीं होगी अगर इनकी सरकार गिर जाती है. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी की ओर से सिद्धारमैया के इस दावे को खारिज किया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा, 'सिद्धारमैया सपने देख रहे हैं कि बीजेपी के कुछ विधायक उनको समर्थन दे देंगे और बीजेपी की सरकार को अस्थिर करके गिरा देंगे. ऐसा कभी नहीं होगा.'