यह ख़बर 16 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सिक्किम उपचुनाव : बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मुख्यमंत्री के भाई अारएन चामलिंग विजयी

गंगटोक:

सिक्किम में रांगांग-यांगांग विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आरएन चामलिंग अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फंट (एसडीएफ) की कुमारी मंगार को 708 मतों के अंतर से हराकर विजयी रहे।

राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के छोटे भाई आरएन चामलिंग इस सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए थे। उन्हें 4,788 मत प्राप्त हुए जबकि सत्ताधारी एसडीएफ की कुमारी मंगार को 4080 मत मिले।

भाजपा के बिकाश बासनेत 351 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस के बिष्णु प्रसाद अधिकारी 28 मतों के साथ आखिरी स्थान पर रहे। 46 से भी कम लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने नामची-सिंगिथांग अपने पास रखी थी और इसी कारण इस सीट (रांगांग-यांगांग सीट) पर उपचुनाव कराया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था।