यह ख़बर 08 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सोहराबुद्दीन मामले का फरार अहम गवाह पकड़ा गया

खास बातें

  • सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले का मुख्य गवाह सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की हिरासत से नाटकीय रूप से फरार हो गया।
उदयपुर:

सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले का मुख्य गवाह सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की हिरासत से नाटकीय रूप से फरार हो गया लेकिन देर रात उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया। उदयपुर की एक अदालत में पेशी के बाद सिल्वेस्टर फरार हो गया लेकिन राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल ने उसे रात साढ़े दस बजे उदयपुर के निकट गोपालपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उययपुर के आईजी गोविन्द गुप्ता ने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने उसे धर दबोचा। उसे गिरफ्तार करने वाले एसटीएफ के अधिकारी अनिल देवल ने कहा कि सिल्वेस्टर से कारतूसों से भरा एक पिस्तौल बरामद किया गया है। वडोदरा के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि सिल्वेस्टर को तब गिरफ्तार किया गया जब वह उदयपुर के अपने घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। शेख के कथित सहयोगी सिल्वेस्टर के भागने पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने दावा किया कि टॉयलेट जाने के बहाने वह भाग निकला जबकि गुजरात पुलिस ने कहा कि राजमार्ग पर जब वे चाय पीने के लिये रुके तो वह भाग निकला। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच करने वाली सीबीआई के लिए सिल्वेस्टर उर्फ दीपू महत्वपूर्ण गवाह है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com