कर्नाटक: करवाड़ में नाव पलटने से 8 की मौत, कई लोग लापता

कर्नाटक के करवाड़ में नाव पलटने (Boat Capsized) से  8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 26 लोग सवार थे.

कर्नाटक: करवाड़ में नाव पलटने से 8 की मौत, कई लोग लापता

कर्नाटक के कर्नाटक के करवाड़ में नाव पलटने (Boat Capsized) से 8 लोगों की मौत हो गई.

खास बातें

  • कर्नाटक में नाव पलटने से 8 की मौत
  • इस हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर
  • नाव पर कुल 26 लोग सवार थे
नई दिल्ली:

कर्नाटक में एक नौका के डूब जाने से आठ लोगों की डूबकर मौत हो गयी और अन्य लापता हैं. करवाड़ में डूबी इस नौका में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से 17 को बचाया गया. भारतीय नौसेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, अरब सागर में कुरुम्गद द्वीप पर एक वार्षिक मेले का आयोजन हुआ था, वहीं नरसिंह स्वामी का मंदिर स्थित है. पुलिस ने पहले बताया था, ‘‘मेले में हिस्सा लेने के लिये करीब 1,000 लोग गये थे. तट की ओर लौटते समय यह नौका डूब गयी.'' नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि इस नाव में 26 लोग सवार थे.

कर्नाटक: साथी विधायक से मारपीट करने वाले जेएन गणेश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, पार्टी ने किया सस्पेंड

 

कर्नाटक: कांग्रेस ने कहा- झगड़ा नहीं सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं विधायक, BJP बोली- झूठ बोल रहे हैं

इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर नौसेना और भारतीय तट रक्षक ने बचाव अभियान शुरू किया. नौसेना ने बताया कि नाव पर सवार 26 लोगों में से 17 को इस क्षेत्र में चलनेवाले अन्य सिविल नाव ने बचाया. नौसेना और तट रक्षक ने आठ शव बरामद किए जबकि लापता चल रहे एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

ga3naheg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नौसेना ने बताया कि इसमें तलाश एवं बचाव के लिए एक डोर्नियार विमान को लगाया गया है.