यह ख़बर 28 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड में भूस्खलन से छह मरे, भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून:

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पांगला क्षेत्र में एक सड़क पर पहाड़ से अचानक हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर वहां से गुजर रहे छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है कि राज्य में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में 10 दिन पहले भी भारी बारिश हुई। राज्य के नैनीताल, चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी और राजधानी देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चेतावनी के कारण आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। 16-17 जुलाई को हुई बारिश से अधिकतर नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों से इन नदियों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने भूस्खलन में मरने वालों के परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com