विज्ञान व गणित की पढ़ाई के गिरते स्तर से चिंतित स्मृति ईरानी

विज्ञान व गणित की पढ़ाई के गिरते स्तर से चिंतित स्मृति ईरानी

स्‍मृति ईरानी की फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों की गणित और विज्ञान की पढ़ाई के स्तर में गिरावट पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन विषयों के मौलिक ज्ञान के लिए पढ़ाई के सबसे अच्‍छे तरीके खोजे जाएं। मंत्रालय ने अधिकारियों को देशभर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की पहचान और सभी छात्रों के लाभ के लिए उनकी शिक्षण पद्धतियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

स्मृति ने हर वर्ष 'कला उत्सव मनाने की भी घोषणा की, जिसमें हर राज्य की संस्कृति और पंरपरा को दर्शाया जाएगा जो कि थीम-आधारित होगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस वर्ष कला उत्सव का 'थीम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया गया है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष स्वाधीनता दिवस के मौके पर की थी।