स्मृति ईरानी ने असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने वाले कमेंट पर राहुल गांधी की निंदा की

स्मृति ने कहा- 2019 में अमेठी सीट से हारने वाले कांग्रेस के एक नेता ने असम में एक रैली में कहा था कि वह गुजरात के छोटे चाय कारोबारियों और दुकानदारों की जेब से पैसे निकालेंगे

स्मृति ईरानी ने असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने वाले कमेंट पर राहुल गांधी की निंदा की

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी (फाइल फोटो).

अहमदाबाद:

केंद्रीय मंत्री और भाजपा (BJP) सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को असम में चाय श्रमिकों की मजदूरी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. राजकोट शहर में नगर निकाय चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर गांधी के इस बयान का जिक्र किया कि कांग्रेस गुजरात के बागान मालिकों से अधिक भुगतान करवाकर असम के चाय श्रमिकों की मजदूरी में वृद्धि करेगी.

ईरानी ने कहा, “2019 में अमेठी सीट से हारने वाले कांग्रेस के एक नेता ने असम में एक रैली में कहा था कि वह गुजरात के छोटे चाय कारोबारियों और दुकानदारों की जेब से पैसे निकालेंगे.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी घृणा ऐसी है कि कांग्रेस, जो पहले केवल एक चाय बेचने वाले (मोदी का स्पष्ट संदर्भ) से नफरत करती थी, अब चाय पीने वाले हर गुजराती से चिढ़ती है.”

कुछ दिन पहले अपनी असम रैली में राहुल गांधी ने दावा किया था कि चाय बागान के श्रमिकों को प्रतिदिन 167 रुपये मिलते हैं, लेकिन उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें 365 रुपये मिले और यह पैसा “गुजरात के व्यापारियों” से आएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईरानी ने आगे कहा, “किसी ऐसी पार्टी के लिए मतदान करने की गलती न करें जिसने केंद्र में सत्ता में आने पर गुजरात के विकास को रोकने की कोशिश की.” गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)