स्मृति ईरानी ने न्यूज चैनलों से कहा- घबराहट और डर पैदा करने वाली खबरें न दिखाएं

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचकूला में मीडिया पर हुए हमले की आलोचना की

स्मृति ईरानी ने न्यूज चैनलों से कहा- घबराहट और डर पैदा करने वाली खबरें न दिखाएं

स्मृति ईरानी ने न्यूज चैनलों को भय पैदा करने वाली खबरें नहीं दिखाने की नसीहत दी है.

खास बातें

  • न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी की धारा बी की तरफ ध्यान दिलाया
  • ट्वीट करके हिंसा की निंदा की और सभी से शांति की अपील की
  • पंचकूला में राम रहीम के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया
नई दिल्ली:

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पंचकूला में हिंसा के दौरान मीडिया पर हुए हमले की शुक्रवार को रात में निंदा की, लेकिन न्यूज चैनलों को भी नसीहत दे डाली कि वे ‘‘घबराहट, तनाव और अनुचित डर’’ पैदा करने वाली खबरें दिखाने से परहेज करें.

स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया पर हमला और संपत्ति को नुकसान निंदनीय है. सभी से शांति की अपील करती हूं.’’
 

एक अन्य ट्वीट में स्मृति ने चैनलों को नसीहत देते हुए लिखा, ‘‘फंडामेंटल ऑफ एनबीएसए (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैण्डर्ड अथॉरिटी) की धारा बी की तरफ न्यूज चैनलों का ध्यान दिला रही हूं, घबराहट, तनाव और अनुचित डर पैदा करने वाली खबरों से परहेज करें.’’

VIDEO : रिपोर्टर पर हमला

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में उसके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया और संपत्ति को निशाना बनाया.
(इनपुट एजेंसी से)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com