केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक इस साल धान की फसल की खरीद एमएसपी की कीमत पर 20% अधिक हुई है. मंत्री ने कहा कि अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए और किसानों को 62,921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'किसानों के हितों के लिये निरंतर कार्यरत पीएम मोदी की सरकार द्वारा इस वर्ष अभी तक देश में 333.26 LMT धान की खरीद MSP मूल्य पर की गयी, जो इसी अवधि में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20% अधिक है. अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए, और 62,921 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.'
किसानों के हितों के लिये निरंतर कार्यरत PM @NarendraModi जी की सरकार द्वारा इस वर्ष अभी तक देश में 333.26 LMT धान की खरीद MSP मूल्य पर की गयी, जो इसी अवधि में पिछले वर्ष की अपेक्षा 20% अधिक है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 5, 2020
अभी तक 32 लाख किसान इससे लाभान्वित हुए, और ₹62,921 करोड़ का भुगतान किया गया है। pic.twitter.com/vje9eQ38lT
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र सरकार की शनिवार को पांचवे दौर की बातचीत में भी कोई समाधान नहीं निकला. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसान संगठनों के बीच फिर से बातचीत होगी.
किसान नेताओं ने बताया कि सरकार ने बैठक के दौरान कई बार संशोधन को लेकर चर्चा की कोशिश की लेकिन हमने नहीं मानी. कई नेताओं ने बताया कि काफी देर तक सरकार के एक ही बात को दोहराने पर किसान नेताओं ने हां या ना के पर्चे लिखकर बैठक में सामने रख दिए और काफी देर तक कोई जवाब नहीं दिया.
किसान नेता इस बात पर अड़े थे कि सरकार बिल वापस लेगी या नहीं? उनका कहना था कि संशोधन या बिल के नियमों में आपत्ति पर चर्चा चौथे चरण की बैठक में हो चुकी है. अब आप अपना निर्णय बताएं.