यह ख़बर 19 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

INS तलवार को सोमालियाई तट की ओर भेजा गया

खास बातें

  • सोमालिया में समुद्री लुटेरों के बंधक बने भारतीयों पर नज़र रखने के लिए भारतीय नौसेना ने एक युद्धपोत भेजा है।
New Delhi:

सोमालिया में समुद्री लुटेरों के बंधक बने भारतीयों पर नज़र रखने के लिए भारतीय नौसेना ने एक युद्धपोत भेजा है। अगवा जहाज़ के मालिक के फिरौती देने के बाद भी बंधक बनाए गए सात भारतीय अभी समुद्री लुटेरों के कब्ज़े में हैं। नौसेना ने अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस तलवार को सोमालियाई तट की ओर भेजा है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है कि कहीं ये कदम बंधकों की रिहाई के लिए किसी कार्रवाई की तैयारी का हिस्सा तो नहीं। इस बीच जहाजरानी मंत्री वयालार रवि ने कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com