अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर NDTV से बोलीं सोनिया गांधी, "किसने कहा, हमारे पास नंबर नहीं...?"

संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर NDTV से बोलीं सोनिया गांधी,

फाइल फोटो

खास बातें

  • संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया
  • LS में प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया
  • हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हैं: अनंत सिंह
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई है. संसद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया और हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए. वहीं लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए मंज़ूर कर लिया गया है. सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हैं. 10 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की तारीख़ तय की जाएगी. NDTV को सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक, अगले हफ़्ते अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है. संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा, 'जिस सरकार के राज में किसानों ने खुदकुशी की, जिसके राज में महिलाओं से रोज़ाना बलात्कार होते हैं. हम आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखते हैं.'


मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बहस के लिए मंज़ूर, 10 दिन में चर्चा की तारीख होगी तय

वहीं अविश्‍वास प्रस्‍ताव के समर्थन के सवाल पर NDTV से यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा है कि किसने कहा, हमारे पास नंबर नहीं? वहीं बहस के लिए अविश्वास प्रस्ताव मंज़ूर होते ही सबकी नज़र उन पार्टियों पर है जो एनडीए में होते हुए भी सरकार को आंख दिखाती रही हैं. शिवसेना ने इस मामले में साफ़ कर दिया कि वो इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है. 

संसद के मॉनसून सत्र में इस बार इन विधेयकों पर होगी सबकी नजर, जानें और क्या हैं खास

झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर हमले का मुद्दा भी लोकसभा में उठा. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मुद्दा उठाया और कहा कि ये अभिव्यक्ति की चोट पर हमला है. जवाब में अनंत कुमार ने कहा कि आप इसके लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकते, तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा सरकार के पास आईबी, इंटेलिजेंस है, बताए कौन लोग थे? वहीं सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उम्मीद है कि विपक्ष संसद की सुचारू कार्यवाही में सहयोग करेगा. संसद की अच्छी छवि बननी चाहिए.

VIDEO: मॉनसून सत्र शुरू, मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com