सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की, कहा- सरकार मुनाफाखोरी बंद करे

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर लगातार बढ़ते ईंधन तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनिया ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मुसीबत का वक्त है, ऐसे में सरकार मुनाफाखोरी न करे.

सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस लेने की मांग की, कहा- सरकार मुनाफाखोरी बंद करे

सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर फिर बोला केंद्र पर हमला.

खास बातें

  • पेट्रोल-डीजल के दामों पर हमलावर सोनिया गांधी
  • बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की
  • मार्च से बढ़े एक्साइज़ ड्यूटी को भी घटाने की मांग की
नई दिल्ली:

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर लगातार बढ़ते ईंधन तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला है. सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनिया ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मुसीबत का वक्त है, ऐसे में सरकार मुनाफाखोरी न करे. इसके पहले भी उन्होंने 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर ईंधन तेल के दाम बढ़ाने के फैसले को गलत ठहराया था.

सोमवार को जारी किए गए वीडियो में सोनिया ने कहा, 'सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी करे.' उन्होंने कहा, 'पिछले 3 महीनों में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल/डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है. 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने की जगह पेट्रोल/डीजल पर 12 बार एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त वसूली की है. यह अपने आप में जनता की मेहनत की कमाई से पैसा निकालकर सरकारी खजाना भरने का जीता-जागता उदाहरण है.'

उन्होंने सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार की जिम्मेदारी ये है कि वो मुश्किल समय में देशवासियों का सहारा बने न कि उनकी मुसीबत का फायदा मुनाफाखोरी न करे. पेट्रोल-डीजल के दामों को अन्यायपूर्ण तरीके से बढ़ाकर जबरन वसूली का उदाहरण पेश किया गया है.'

सोनिया ने कहा कि 'एक तरफ जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार ने बुरी हालत कर दी है. दिल्ली सहित बड़े शहरों में तो पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है. इसकी सीधी चोट किसान, नौकरीपेशा लोगों, देश के मध्यमवर्ग और छोटे-छोटे उद्यमियों पर पड़ रही हैं. मैं सरकार से मांग करती हूं कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ाई गई कीमत को वापस लिया जाए. और मार्च से जितनी एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई गई है, उसे भी वापस लिया जाए.'

बता दें कि पिछले 21 दिनों से लगातार देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी. रविवार को तेल के दामों में कोई बदलाव न होने के बाद सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल पर 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.43 रुपए और डीजल के लिए 80.53 रुपए चुकाने होंगे.

Video: एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com