यह ख़बर 04 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अपने बयान से मुश्किल में फंसे नरेंद्र भाटी, टिकट कटने का अंदेशा

खास बातें

  • नोएडा की एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के बाद से सुर्खियों में आए विवादित समाजवादी पार्टी नेता नरेंद्र भाटी की राह भी आने वाले वक्त में आसान नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर से उनका टिकट कट सकता है।
नई दिल्ली:

नोएडा की एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के बाद से सुर्खियों में आए विवादित समाजवादी पार्टी नेता नरेंद्र भाटी की राह भी आने वाले वक्त में आसान नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर से उनका टिकट कट सकता है।

एक साल पहले सपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी। उसमें भाटी का नाम था, जो अब अधर में है। इसके अलावा यूपी में उन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी छीना जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल दुर्गाशक्ति के निलंबन पर भाटी ने एक जनसभा में कहा था कि मैंने ही दुर्गाशक्ति को हटवाया है, साथ ही भाटी ने दुर्गा शक्ति के लिए आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया था। भाटी ने दावा किया था कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से बात करने के बाद उन्होंने सिर्फ 41 मिनट में दुर्गाशक्ति नागपाल को हटवा दिया था।