असम में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

तिनसुकिया के उपायुक्त ओएस कुमार सिंह ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

असम में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

तिनसुकिया:

असम के तिनसुकिया जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. तिनसुकिया के उपायुक्त ओएस कुमार सिंह ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. आबकारी अधीक्षक हेमन ज्योति बरुआ ने बताया कि तिनसुकिया आबकारी विभाग ने 19 सितंबर को एक अवैध शराब विक्रेता के परिसर को सील कर दिया था. इसके बाद भी वह लोगों को नकली शराब बेचता रहा. शराब पीने के बाद 23 सितंबर को वह खुद और उसके साथ 10 अन्य लोग बीमार पड़ गए.

यह भी पढ़ें : रांची में जहरीली शराब से सात लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि प्रभावित लोगों को तिनसुकिया सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विक्रेता सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बरुआ ने बताया कि अन्य लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

VIDEO : आजमगढ़ में जहरीली शराब से 11 की मौत
आबकारी अधीक्षक ने कहा कि ऐसी आशंका है कि यह शराब पेस्टीसाइड ड्रम में रखा गया था. ड्रम को पास के चाय बगान से बरामद किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com