श्रीनगर: 17 घंटे चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, तलाशी के लिए उड़ाए पांच घर

सुरक्षाबलों को मुजगुंड गांव के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद शनिवार शाम तलाशी अभियान शुरू किया गया.

श्रीनगर: 17 घंटे चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, तलाशी के लिए उड़ाए पांच घर

शनिवार शाम तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

खास बातें

  • शनिवार शाम को शुरू हुआ था एनकाउंटर
  • 17 घंटे चली आतंकियों के साथ मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों का एक जवान जख्मी
श्रीनगर:

श्रीनगर में 17 घंटे चले एनकाउंटरमें रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी जख्मी हो गया है. सुरक्षाबलों को मुजगुंड गांव के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद शनिवार शाम तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसमें सुरक्षाबल का जवान जख्मी हो गया. वहीं सुरक्षाबलों ने उनकी फायरिंग का कड़ा जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. 

एनकाउंटर के दौरान आतंकियों की तलाशी के लिए सुरक्षाबलों ने पांच घरों को भी विस्फोट से उड़ा दिया. पुलिस ने बताया कि आतंकी एक घर से दूसरे घर में जा रहे थे, ऐसे में इतने घर ध्वस्त करने पड़े. शहर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है.

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा जांबाज, घाटी में पत्थरबाजों ने कर दिया था जख्मी

कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 आतंकी


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com