टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प की वजह से NIT श्रीनगर बंद

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प की वजह से NIT श्रीनगर बंद

सेमीफाइलन मैच में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद निराश कोहली और धोनी (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

टी-20 क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत की हार को लेकर स्थानीय एवं बाहरी छात्रों के बीच झड़प के बाद यहां के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी (एनआईटी) को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

एक स्थानीय छात्र ने कहा कि भारत की हार के बाद गुरुवार रात कश्मीर में जश्न से बाहरी छात्र नाराज थे। छात्र ने पहचान उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा कि एनआईटी में बाहरी छात्रों की संख्या खासी है और उनकी स्थानीय छात्रों के साथ लड़ाई हुई और उन्होंने कुछ छात्रों के साथ मारपीट की।

एनआईटी में करीब 2500 छात्र और 400 अकादमी स्टाफ सदस्य हैं। संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि परिसर में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर इसे अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच कहासुनी के बाद नारेबाजी हुई।

अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को छात्रावास खाली करने को कहा गया है। वहीं एक स्थानीय छात्र ने कहा कि कई छात्रों ने छात्रावास खाली कर दिए हैं, जबकि कई अब भी अपने कमरों में ही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)