यह ख़बर 02 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

करुणानिधि का बेटा स्टालिन होगा गिरफ्तार

खास बातें

  • चेन्नई पुलिस ने करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।
चेन्नई:

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणनिधि के बेटे एमके स्टालिन को गिरफ्तार किया जा सकता है। स्टालिन को जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। चेन्नई पुलिस ने एमके स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में उनके बेटे उदयनिधि का भी नाम है। आरोप लगाया गया है कि दोनों ने एक व्यक्ति को अपनी प्रॉपर्टी बेचने के धमकी दी। उधर, स्टालिन ने इस मामले को झूठा करार देते हुए कहा है कि वह इस मामले से कानूनी तौर पर निपटेंगे। डीएमके के कई वरिष्ठ नेता जमीन हड़पने के मामले में पहले ही जेल में हैं। डीएमके अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को राजनीतिक षडयंत्र बताती आई है जबकि जयललिता का कहना है कि गिरफ्तारी लोगों की शिकायत पर की गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com