यह ख़बर 20 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जूनागढ़ के भवनाथ मंदिर में भगदड़, छह मरे

खास बातें

  • गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत के निचले हिस्से में स्थित भवनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि मेले में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।
राजकोट:

गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत के निचले हिस्से में स्थित भवनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि मेले में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, वाहनों के लिए बनाया गया अवरोध टूट जाने के कारण भगदड़ मची।

शिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होने वाले इस मेले में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। भवनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है।

जूनागढ़ में पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना में छह लोगों की मौत हो गई है 12 घायल हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बचावकर्मियों का कहना है कि उन्हें घायलों को अस्पताल ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि मंदिर जाने वालों सभी रास्तों में भयंकर ट्रैफिक जाम है।