रेलवे की शेड में पटरी से उतरा भाप इंजन 'अकबर', कोई हताहत नहीं

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि इंजन अकबर की शेड में मरम्मत चल रही थी. इस दौरान इंजन के ब्रेक की भी जांच की गई. तभी इंजन चलने लगा.

रेलवे की शेड में पटरी से उतरा भाप इंजन 'अकबर', कोई हताहत नहीं

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे की धरोहर माने जाने वाला भाप का इंजन 'अकबर' उत्तर रेलवे के रेवाड़ी स्टीम शेड में मरम्मत कार्य के दौरान पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : जब बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रेन का इंजन, बाइक से 13KM पीछा कर रोका

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि इंजन अकबर की शेड में मरम्मत चल रही थी. इस दौरान इंजन के ब्रेक की भी जांच की गई. तभी इंजन चलने लगा. कर्मचारियों ने ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे थे जिससे कारण इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ और रेलवे की संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

VIDEO : छुक-छुक दौड़ा 100 साल पुराना रेल इंजन


उन्होंने बताया कि डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.इंजन का नाम मुगल बादशाह अकबर के नाम पर रखा गया है और यह रेलवे के पुराने भाप इंजनों में से एक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com