यह ख़बर 03 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीएमओ हत्याकांड : उप्र के चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ली

खास बातें

  • ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी 50 वर्षीय वीपी सिंह की शनिवार सुबह गोमती नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लखनऊ:

राजधानी लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की हत्या के खिलाफ समूचे उत्तर प्रदेश में हड़ताल पर गए चिकित्सकों ने हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद दूसरे दिन रविवार को हड़ताल वापस ले ली। ज्ञात हो कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) 50 वर्षीय वीपी सिंह की शनिवार सुबह गोमती नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंह सुबह की सैर के लिए निकले थे। उत्तर प्रदेश प्रोविजनल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (यूपीपीएमएसए) के सचिव सिंह की हत्या के विरोध में प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों द्वारा काम का बहिष्कार करने के कारण सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कामकाज लड़खड़ा गया था। यूपीपीएमएसए के अध्यक्ष यूएन राय ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए 10 अप्रैल तक का समय मांगा है। इसके बाद हमने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है।" राय ने कहा, "हमारा जान-बूझकर हड़ताल करने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन पुलिस की लापरवाही और उसकी शिथिलता की वजह से ऐसा करना पड़ा। सीएमओ की हत्या के लिए राज्य पुलिस जिम्मेदार है।" उल्लेखनीय है कि हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। राज्य पुलिस ने हत्यारों का सुराग देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com