कोच्चि : तेज हवाओं ने विमान को रनवे पर उतरने में पैदा की समस्या, सभी यात्री सुरक्षित

श्रीलंका एयरवेज के एक विमान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरने के दौरान तेज हवाओं के चलते समस्या पेश आई.

कोच्चि : तेज हवाओं ने विमान को रनवे पर उतरने में पैदा की समस्या, सभी यात्री सुरक्षित

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोच्चि :

श्रीलंका एयरवेज के एक विमान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरने के दौरान तेज हवाओं के चलते समस्या पेश आई. हालांकि, इसमें कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि यूएल 167 श्रीलंका एयरबस शाम तीन बजकर 55 मिनट पर हवाईअड्डा पर उतरी. लेकिन तेज हवाओं के चलते इसने निर्धारित स्थान से एक मीटर आगे जमीन को छूआ. सूत्रों ने बताया कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ. सभी 248 यात्री सुरक्षित हैं.

VIDEO : कर्नाटक : डीजीसीए ने कांग्रेस विधायकों को नहीं दी चार्टर्ड विमान लेकर जाने की अनुमति​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com