यह ख़बर 17 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पुलिस ने पीटा था, छात्र ने दे दी जान

खास बातें

  • रमाबाईनगर के डेरापुर के बिहारी गांव में पुलिस की कथित पिटाई से क्षुब्ध होकर हाईस्कूल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। जनता के गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कानपुर:

पड़ोसी जिले रमाबाईनगर के डेरापुर के बिहारी गांव में पुलिस की कथित पिटाई से क्षुब्ध होकर हाईस्कूल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जनता के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विहाराघाट चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है तथा उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। रमबाई नगर के एसपी आशुतोष कुमार के अनुसार घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डेरापुर इलाके के विहारी गांव के पास एक ढाबे से 13 जनवरी की रात एक नलकूप चोरी हो गया। ढाबे के मालिक सुरेश फौजी की शिकायत पर पुलिस चौकी इंचार्ज ने 14 जनवरी की रात को गांव के चार लड़कों को उठा लिया और उनसे पूछताछ की। इन चार लड़कों में से एक हाईस्कूल के छात्र विजय कुमार के पिता रघुवीर का आरोप है कि उसके पुत्र की बुरी तरह की पिटाई की गई और चौकी इंचार्ज एमपी सिंह ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेकर उसे छोड़ा। पुलिस चौकी से लौटने के बाद विजय शनिवार रात अपने कमरे में सोने गया और रविवार सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों को आशंका हुई। उन्होंने अंदर झांका तो विजय को पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे लटकता पाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com